शहरी क्षेत्र में कम प्रेशर व सप्लाय की परेशानी से जूझ रहे रहवासी, समाधान को लेकर हुई बैठक
मंदसौर। शहर क्षेत्र (पुराना क्षेत्र) में पानी की सप्लाय संबंधित समस्याओं को लेकर विचार विमर्श बैठक हुई।
जानकारी के अनुसार शहर का पुराना क्षेत्र जो तंग और संकरी बस्ती वाला एरिया है, वहां पर पानी के प्रेशर की समस्या विगत समय से आ रही है। इसको लेकर तीन से चार वार्ड के लोग इस समस्या से अधिक परेशान हो रहे थे। क्योंकि शहर क्षेत्र घनी बस्ती वाला और तंग बस्ती वाला क्षेत्र है, यहां पर लोग पूरी तरह पेयजल व्यवस्था के लिए नलों पर ही निर्भर रहते हैं, नल भी एक दिन छोड़कर आते है। ऐसे में प्रेशर की समस्या व सप्लाई की समस्या से रहवासी बहुत परेशान थे। समस्या के समाधान को लेकर नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, वार्ड क्रं 28 के पार्षद प्रतिनिधि आरिफ अंसारी, पूर्व जलकल सभापति हाजी रशीद ने जलकल सभापति नीलेश जैन व नपा के कार्यपालन यंत्री पीएस धार्वे के साथ बैठक करके चर्चा की। इसमें सभापति जैन से आग्रह किया कि वे इन तकनीकी कमियों को जल्द सुधारें, ताकि वर्तमान में गर्मी का असर बढ़ रहा है और साथ ही रमजान भी चल रहे हैं। ऐसे में सुचारू रूप से पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। बैठक में सभापति जैन व कार्यपालन यंत्री ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही समस्याआें का समाधान कर लिया जाएगा।
चंबल योजना की तकनीकि कमियों को सुधारें- पयामी
नेता प्रतिपक्ष पयामी ने कहा कि शहर की पानी की व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से सुचारू रूप से किया जाए ताकि शहरवासी पानी की समस्या से परेशान ना हो। पयामी ने यह भी कहा कि 52 करोड रुपए की महती चंबल योजना ही मंदसौर के पेयजल को सुचारू बनाने के लिए पर्याप्त है। इसलिए उसमें आ रही तकनीकी कमियों को सुधारा जाए आैर आमजन को राहत प्रदान करें।
ये भी पढ़े – भीषण गर्मी में पक्षियों का जीवन बचाने के लिए फिर सक्रिय हुई टीम पंछी बचाओ अभियान