मनसापूर्ण अखाडा में सुंदरकांड पाठ का हुआ परायण, हुई महाआरती

Shares

मनसापूर्ण अखाडा में सुंदरकांड पाठ का हुआ परायण, हुई महाआरती

जावद। शासन प्रशासन द्वारा सम्मानित एवं उज्जैन संभाग में एक ही समय एक ही मैंदान में 140 पहलवानो का करतब दिखाकर रिकार्ड अपने नाम दर्ज करने वाला बस स्टैंड के पास स्कूल मैंदान स्थित श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाडा उस्ताद मोहनलाल प्रजापत अखाडा अध्यक्ष नारायण सोमानी की उपस्थिति में अखाडा खलीफा कालू करवाडिया का जन्मदिन होने पर सुंदरकांड पाठ हनुमान चालिसा पाठ का परायण एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। ढोल ढमाको की थाप पर विद्धान पंडित विष्णुप्रपन्नाचार्यजी महाराज ने बालाजी महाराज की महाआरती करके प्रसाद वितरित किया गया। अखाडा परिसर पर आयोजित सम्मान समारोह में श्रीमनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाडा अध्यक्ष एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी के नेतृत्व में खलीफा कालू करवाडिया का केसरिया दुपट्टा ओढाकर स्वागत सम्मान करके जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाए दी। ढोल ढमाको की थाप पर श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाडा अध्यक्ष एवं जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी कालू करवाडिया सुनील गाडीलोहार सहित पहलवानो ने हैरत अंगेज करतब दिखाया जो आकर्षण का केंद्र बिंदू रहा। इस मौके पर उस्ताद मोहनलाल प्रजापत अध्यक्ष नारायण सोमानी खलीफा कालू करवाडिया जोगेंदर शर्मा आचार्य प्रेम नारायण व्यास श्याम सारडा राहुल सिसोदिया आचार्य बुद्धिप्रकाश व्यास बंटी करवाडिया अंकित मेघवाल सुनील गाडीलोहार धनुष चिकू व्यास हेमलता व्यास पदमावती व्यास दिपिका शर्मा सहित महिला पुरूष पहलवानगण नगरवासी भक्तजन मौजूद थे। संचालन राहुल सिसोदिया ने किया। आभार जोगेंदर शर्मा ने माना।

ये भी पढ़े – सरवानियां महाराज में नीमच सिंगोली सड़क खस्ताहाल, धुल उड़ रही है पुरे मार्ग पर

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment