जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच में एनसीसी के नए बैच की भर्ती संपन्न
जीरन
सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं के लिए नए अकादमिक वर्ष हेतु एनसीसी बैच की भरती महाविद्यालय में संपन्न हुई।
ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष ही जाजू कन्या महाविद्यालय में एनसीसी की स्वतंत्र इकाई का गठन शासन द्वारा किया गया और इसमें महाविद्यालय की छात्राओं के लिए 54 सिटें निश्चित की गई। भर्ती प्रक्रिया हेतु 5 एमपी एनसीसी बटालियन नीमच के कमान अधिकारी कर्नल रिजवान खान व नए कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में सी एच एम राजेंद्र सिंह व हवलदार विष्णु लाल खींची ने निर्धारित प्रक्रिया अनुसार व एनसीसी के मानको और मापदंडों के अनुसार छात्राओं में प्रतिस्पर्धा करवा कर शारीरिक परीक्षण व लिखित परीक्षा भी संपादित की।
महाविद्यालय की एनसीसी इकाई की प्रभारी डॉ. हिना हरित, प्रो हीर सिंह राजपूत, श्रीमती मीनू पटेल व डॉ. महेंद्र राव के दल ने छात्राओं को विभिन्न परीक्षणो हेतु मार्गदर्शित किया और सहयोग प्रदान किया। भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न परीक्षणों की सम्मिलित मेधावी सूची 5 एमपी एनसीसी बटालियन द्वारा जारी की जाएगी और उसके पश्चात अंतिम चयनित छात्राओं का पंजीकरण एनसीसी की वेबसाइट पर किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा ने अधिकारियों के साथ चयन स्थल पर मौजूद रहकर छात्राओं को एनसीसी में सम्मिलित होकर अपने व्यक्तित्व और सर्वांगीण विकास करने हेतु उत्साहित किया और देश सेवा में अपना करियर बनाने के लिए भी प्रेरित किया।
ये भी पढ़े – किसानों ने जन सहयोग से बना डाली तीन किलोमीटर की सड़क