किसानों ने जन सहयोग से बना डाली तीन किलोमीटर की सड़क, सड़क निर्माण में 80 किसानों ने श्रमदान के साथ स्वयं की राशि की खर्च और बना डाली सड़क नही लिया ग्राम पंचायत का सहयोग
मनासा//गोपाल धनगर||मनासा विकासखंड की ग्राम पंचायत खजूरी के किसानों ने तीन किलोमीटर की सड़क बनाकर एक अनूठी मिसाल पेश की स्वयं के खर्च और श्रमदान करके ना ही ग्राम पंचायत के सहयोग के बिना ही बना डाली 3 किलो मीटर की सड़क किसानों ने मिलकर रास्ते से जाने वाले किसानों से प्रति हेक्टेयर के हिसाब से राशि लेकर खजूरी से आबाखेड़ी जाने वाला मार्ग बहुत ही खराब था खेत पर जाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते 80 किसानों जनसहयोग से राशि एकत्रित करके 40 भी चौड़ाई की सड़क का काम चालू कर दिया ना ही लिया ग्राम पंचायत का सहयोग।
ये भी पढ़े – रक्षाबंधन को लेकर मोरवन में सजा बाजार, डायमंड राखी की बढ़ी डिमांड लोगो में काफी उत्साह