स्व महावीर चंडालिया के प्रथम स्मृति दिवस पर गायों को हरा चारा एवं गुड़ खिला विभिन्न धार्मिक आयोजन कर दी श्रद्धांजलि
प्रतापगढ़ स्वर्गीय महावीर चंडालिया के प्रथम स्मृति दिवस के अवसर पर श्रीमती संपत देवी शांतिलाल ज्ञान एवं शिक्षा उत्थान संस्थान के सदस्यों एवं परिजनों द्वारा कांठल गौशाला इंदिरा कॉलोनी प्रतापगढ़ में गायों को गुड एवं चारा खिलाया श्री संकेश्वर पारसनाथ मंदिर में स्नात्र पूजा कराई गई श्री वर्धमान स्थानक भवन गोपालगंज में परिजनों एवं समाज जनों द्वारा मृत आत्मा की शांति के लिए नवकार मंत्र जाप कर भावांजलि अर्पित की गई संस्था अध्यक्ष अंबालाल चंडालिया ने बताया कि माता-पिता एवं भाई की स्मृति में बनाए गए ट्रस्ट के माध्यम से जीव दया एवं ज्ञान के क्षेत्र में संस्था लगातार काम करती रहेगी यह प्रसंग दु:खद जरूर है परंतु ऐसे पुनीत कार्य हर व्यक्ति को कर सेवा का लाभ उठाना चाहिए संकेश्वर पारसनाथ ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष अशोक कंकरेचा श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन मित्र मंडल अध्यक्ष विशाल हडपावत जयंतीलाल चिप्पड़ एवं परिजनों ने सहभागिता कि
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – राजस्थान पंचायत शिक्षक, विद्यालय सहायक संघ जिला प्रतापगढ़ की बैठक का आयोजन