सफाई कर्मचारी भर्ती को लेकर लगातार पांचवा दिन भी हड़ताल जारी

Shares

सफाई कर्मचारी भर्ती को लेकर लगातार पांचवा दिन भी हड़ताल जारी

सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 राज्यव्यापी आंदोलन निरंतर पांचवा दिन भी जारी रहा अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण दावरे ने बताया कि प्रदेश में पिछले 10 दिनों से चल रही है
झाड़ू डाउन हड़ताल को प्रतापगढ़ में भी पांच दिन से चल रही है जिसमें समस्त सफाई कर्मचारी ठेका कर्मी कचरा डीपर के सभी कर्मचारी पांच दिन से निरंतर हड़ताल कर नगर परिषद के बाहर धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई सुनवाई नहीं की जा रही है जबकि कई विधायक गणों ने विधानसभा में ध्वनि मत से वाल्मीकि समाज की वाजिब मांग को प्रस्ताव पारित कर दिया है कि वाल्मीकि समाज की 100% बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाना चाहिए लेकिन सरकार अभी तक इसमें कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है ना ही कोई कानून बना रही है सरकार को चाहिए कि जब सभी विधायक गणों ने प्रस्ताव पारित कर दिया है तो इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए और पिछले विज्ञापन को रद्द करते हुए तुरंत प्रभाव से 30000 सफाई कर्मचारियों का नया विज्ञापन जारी किया जाना चाहिए पूरे राजस्थान में सभी शहरों में जो गंदगी से आमजन परेशान है वह सरकार के मेहरबानी है । अखिल भारतीय सफाई मजदुर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जितेंद्र पंवार ने सरकार से मांग की है जल्द ही हमारी मांगों को पूरा किया जाए हम सभी अपनी मांगो को गांधी वादी तरीके से सरकार से अपनी मांगो को राजस्थान सरकार मनवाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सरकार का रुख स्पष्ट नहीं हो रहा है प्रतापगढ़ सहित पूरे राजस्थान में शहरों में गंदगी के अंबार लग गए हैं आमजन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार को जल्द ही हमारी मांगों को पूरा किया जाना चाहिए अत्यधिक बारिश होने के बाद भी सभी कर्मचारियों ने धरना स्थल पर अपनी एकता बनाए रखी । और आंदोलन की अग्रिम रूपरेखा तैयार करने के लिए दिनांक 2 अगस्त 2024 शुक्रवार को हेरिटेज नगर निगम जयपुर में अति आवश्यक मीटिंग रखी गई है जिसमें प्रतापगढ़ से भी प्रतिनिधिमंडल जयपुर भेजा गया जो संगठन के आलाधिकारियों द्वारा जो भी दिशा निर्देश प्रदान किए जायेंगे जिसकी सूचना प्रतापगढ़ को भेजेंगे जिसके अनुरूप ही आगे की रूपरेखा तैयार की जावेगी ।
आज धरना स्थल पर यह सभी मोजूद रहे सेवानिर्वत नगर परिषद पूर्व जमादार हसमुख चनाल, पूर्व अध्यक्ष दिलीप तेजस्वी, वाल्मीकी महासभा के जिलाध्यक्ष वासु कजानी, नगर अध्यक्ष दिनेश घावरी, गट्टू भाटी, बबलू क्जानी मनोज क्जानी, विकास बाहेती,केवल सरसिया,राजू सरसवाल, विक्रम गोयर, कालू गोशर, रणजीत चनाल, महावीर सरसिया, राकेश सरसिया, विजेंद्र कंडारे, जितेंद्र सांखला, आशीष दावरे, राजू सरसीय,अनिकेत चनाल, सोनू छपरी,सोनू सिंगोलिया, अभिषेक डागर, योगेश सरसिया,विनोद हाड़, जीतू कजानी, विक्रम बारवाशिया, रुस्तम रायल, अशोक भाटी,कमल बाहेती, योगेश दावरे, विकास चनाल, नरेन्द्र तेजश्वी, मोनू खरे, शैलेंद्र घोसर,महेश चौहान संदीप चौहान,अविनाश सिंगोलिया,कमल भाटी,गोपाल डगले श्याम बघेला,दिनेश चनाल,आजाद सरसिया, अजय तोमर,भेरु जी,विष्णु सरसिया, अमर पेमाल,दीपक लदोदिया,संजय तेजस्वी,विमल रॉयल,राकेश रॉयल,जीवन घारू, विनोद डागर, परवीन सोनू बोयत, आशीष तेजस्वी,सुभम तोमर, राज डागर,हरीश डिंडोर,गोविंदा ढिंडोर,,राजेंद्र रॉयल,पवन बारवाश्या, ऋतिक गोषर, कपील रनवे, आकाश सिंगोलिया,कार्तिक पियूष ढिंडोर, मयूर बाहेती, राज सुमित चावरिया, विशाल रायल, दीपक चनाल, शंकर टोपे, पन्ना लाल,कान्हा चौहान, गणेश रायल, शिवा आकाश सरश्वाल,महिला कर्मचारी किरण बाई, शिला बाई,जयकुवार बाई, दीपमाला बाई, मधु बाई, रेखा बाई, शिला संजय जी, हेमलता बाई, जय श्री बाई, राखी बाई, मीना बाई, जया बाई, संगीता बाई, लक्ष्मी बाई, आरती प्रवीण जी, राखी अशोक जी, मीना रणजीत जी, तारा आशीष, सोनू बंटी जी, सपना बाई, मंगला देवी, मधु देवी, बबली बाई, संजना बाई,सुशीलाबाई, प्रियंका देवी, नीतू बाई, रेखा बाई,आदि अनेक कर्मचारी व वाल्मकी समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – मनीष वर्मा ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में किया पदभार ग्रहण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment