सरवानिया महाराज। श्रीमती माया -शोभाराम वीरवाल नीमच को एक बार फिर सेअखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच (दिल्ली )शाखा नीमच की अध्यक्ष बनाया गया है।
पूज्य गुरुदेव जैन दिवाकर चौथमल जी म सा की जन्म स्थली नीमच में राष्ट्र संत श्री कमल मुनि जी (कमलेश) म सा द्वारा अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच की नीमच शाखा की अध्यक्ष श्रीमती माया शोभाराम वीरवाल को पुनः म सा की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष श्रीमती संगीता नाहर द्वारा अध्यक्ष बनाया गया एवं अति शीघ्र कार्यकरणी घोषित करने को कहा है।
ये भी पढ़े –क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई
WhatsApp Group
Join Now