मंदसौर के खिलाडियों ने मारी बाजी
मंदसौर। जावरा में आयोजित फाईटर कराते लीग में मंदसौर के 6 खिलाडियों ने भाग लिया और पदक अर्जीत किए। खिलाडियों द्वारा 3 स्वर्ण पदक यशस्वी व्यास, मृणालि शिंदे, शिवनिया भदौरिया और 3 कास्य पदक युगल वघेरवाल, रिद्दम गोस्वामी, आराध्य राठौर प्राप्त किए एवं मंदसौर का नाम रोशन किया। यह जानकारी कोच नितिराज सिंह चौहान ने दी एवं अध्यक्ष विनय जी दुबेला तथा अन्य समिति सदस्यों ने बधाई दी।
ये भी पढ़े –कन्यादान मे 75 सिलाई मशीनें केपीसिंह दानवीर भामाशाह द्वारा भेंट
WhatsApp Group
Join Now