क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई
अठाना। स्थानीय नगर में खेल प्रतिभाओं को चार दिवसीय एपीएल 4 क्रिकेट प्रतियोगिता। स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार जी सखलेचा की स्मृति में आयोजित प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 15 जनवरी से 18 जनवरी तक श्रीसुखानंद के समीप स्थित गौशाला परिसर खेल मैदान पर आयोजित किया गया।
फाइनल मैच के दिन पूर्व केबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश जी सखलेचा ने खेल मैदान पर उपस्थित खेल प्रतिभाओं दर्शकों नागरिकों अपने संक्षिप्त उद्बोधन में खेल के महत्व पर मानव के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बताते हुए । खेल गतिविधियों में हर युवा को प्रतिदिन समय निकालकर खेल के प्रत्येक योग रैंक पर या जो प्राचीनतम खेल गतिविधियां रही है उन्हें वापस उभारते हुए आने वाली पीढ़ी को खेल के प्रति खेल भावना प्रकट हो उत्साह पूर्वक आगे लाना चाहिए । इस दौरान आर्थिक सहयोग राशि भी आयोजनों को प्रदत्त की गई । एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक नगर परिषद अठाना की अध्यक्ष रिंका सचिन जैन थी।
फाइनल मुकाबला रॉयल स्ट्राइकर एवम धाकड़ इलेवन के बीच खेला गया । विजेता टीम उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए गए। जिसमें रॉयल स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 115 रन बनाए जिसके जवाब में धाकड़ इलेवन की टीम 10 ओवर में 71 रन ही बना पाई, रॉयल स्ट्राइकर की टीम 44 रनों से जीतकर विजेता बनी । शांतिलाल चौहान द्वारा फोटो प्रेषित है
ये भी पढ़े –श्री भेरुनाथ की नगरी झांतला में पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन संपन्न।