श्री भेरुनाथ की नगरी झांतला में पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन संपन्न।
अंतिम दिन, 40 से 50 हजार भक्तों ने महा प्रसादी में भाग लिया।
भगवान श्री देवनारायण जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व श्री भेरुनाथ मंदिर व देवनारायण मंदिर पर स्वर्ण कलश चढ़ाया गया।
सिंगोली :- ग्राम झांतला मे श्री भेरुनाथ, व भगवान श्री देवनारायण जी,के नवीन मंदिर निर्माण को लेकर पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन आयोजित किए गए जिसके तहत यज्ञ हवन अनुष्ठान कर बेंगू क्षेत्र के महान पंडितों द्वारा अभिजीत व शुभ मुहूर्त में भगवान श्री देवनारायण जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व दोनों नवीन मंदिरों पर स्वर्ण कलश चढ़ाया गया जिसमें हजारों भक्त जनों की उपस्थिति इस आयोजन की साक्षी बनी। उक्त दोनों मंदिरों के नवीन मंदिर निर्माण के तहत विभिन्न बोलियों लगाई गई जिसके तहत हवन कुंड से लेकर स्वर्ण कलश तक विभिन्न मंदिर में काम आने वाली सभी बोलियां लगाई गई दोनों मंदिरों पर स्वर्ण कलश की बोली में भगवान श्री भेरुनाथ मंदिर स्वर्ण कलश की बोली प्रभु लाल पिता घीसालाल धाकड़ जैतपुर ,व, शांतिलाल पिता मांगीलाल धाकड़ मऊ पूरा मोंलकी,द्वारा लगाई गई ,वह भगवान देवनारायण जी की स्वर्ण कलश की बोली शांतिलाल पिता हीरालाल धाकड़ गुलसरी ,व, आसाराम पिता प्रभु लाल धाकड़ झांतला,द्वारा लगाई गई व देवनारायण भगवान निज मंदिर कलश की बोली छितरमल पिता बजेराम धाकड़ झांतला द्वारा लगाई गई भेरुनाथ निज मंदिर की बोली लाभचंद पिता शंभू लाल पटेल द्वारा लगाई गई। इसमें उनके परिजनों व पंडितों की उपस्थिति में मंत्रोचार व गगन भेदी जय घोष जय श्री देवनारायण जय श्री भेरुनाथ के साथ चढ़ाया गया जब कलशारोहण किया गया तब ड्रोन कैमरे से पुष्प वर्षा डोन से शूटिंग ,तोप से पुष्प वर्षा ,व बंदूको को आकाश में दागकर स्वागत किया गया यह नजारा इस कार्यक्रम में अद्भुत, अस्मरणीय, अद्वितिय रहा।
सारे भक्तजन मंदिर के नीचे प्रांगण में ढोल डीजे बैंड बाजा की धुन पर नाचते गाते जयकारो से माहौल भक्ति मय हो गया इस क्षेत्र का यह ऐतिहासिक व गौरवमय कार्यक्रम रहा। उक्त,कार्यक्रम झांतला, गुलसरी ,जेतपुर, पलासिया, मेंघपूरा गोंड, महुपूरा मोंलकी ,राजपुरा झंवर , मेघपुरा, चौहान जसवंतपुरा,पिपरवां किशनपुरा,पांडूकुड़ी, सभी 12 गांव के लोगों व समिति का पूर्ण सहयोग रहा। इस आयोजन में अंतिम दिन महाप्रसादी में 40 से 50,हजार धर्म प्रेमी सज्जनों सहित सभी धर्मों की महिला पुरुषों ने भाग लिया। उक्त पांच दिवसीय आयोजन में रात्रि में विभिन्न सुप्रसिद्ध कलाकारों की भजन संध्या आयोजित की गई मेला झूले चकरी से दुकानें सजाई गई वह पूरे मंदिर को दूल्हे की तरह सजाया गया वह पूरी नगरी को दुल्हन की तरह सजाया व संवारा गया पूरी नगरी केसरिया ध्वज बैनर पोस्टरों से पाट दी गई। यह इस क्षेत्र का ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा जिसमें क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक विक्रम सोनी भाजपा,मंडल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी, जानी बाई पति शंभू लाल धाकड़, जन,व किसान नेता राजकुमार अहीर प्रदेश कांग्रेस सचिव व पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे सभी का अभिनंदन वंदन व आभार,12 गांवों की समिति द्वारा किया गया।
ये भी पढ़े – जावद में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का परायण, भजनो की हुई प्रस्तीतियां