सीतामऊ पेरामाउंट के खिलाड़ियों ने जीते 25 मेडल

Shares

सीतामऊ पेरामाउंट के खिलाड़ियों ने जीते 25 मेडल

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पेचिक सिलाई प्रतियोगिता मंदसौर में हुई आयोजित

मंदसौर। राज्य स्तरीय तीन दिवसीय पेचिक सिलाई प्रतियोगिता मंदसौर में आयोजित हुई। प्रतियाेगिता में सीतामऊ पेरामाउंट के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। यहां के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में 25 मेडल जीते है। विद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

नेशनल रेफरी ग्वाला यश हिवे ने बताया की इस प्रतियोगिता में सीतामऊ पेरामाउंट के 31 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें से 25 खिलाड़ियों ने मेडल जीते। इनमें 8 खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल और 17 खिलाड़ियों ने कास्य पदक जीते है। ग्वाला यश हिवे ने बताया की पेचिक सिलाई खेल गर्वमेंट मिनीस्ट्री एवं खेल युवक कल्याण विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त खेल है। जिसमें राज्य स्तरीय विजेता खिलाड़ियों को स्कालरशीप का प्रावधान है। इसके साथ ही स्पोर्टस कोटे से खिलाड़ियों की नौकरी भी लगती है। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर डायरेक्टर अमित जैन, प्राचार्य अनिल शर्मा, उपप्राचार्य वैभवी शर्मा, पीटीअाई संजय चौहान, गर्वमेंट पीटीआई नितेश मकवाना, नरेंद्रसिंह सिसोदिया, चयन माली, दिक्षा सेन, ग्वाला यश हिवे एवं विद्यालय स्टाफ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाए की है।

ये भी पढ़े – विकासखंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय नाम मात्र का खंडहर होता जारहा पुराना अस्पताल

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment