प्रतापगढ़ जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

Shares

प्रतापगढ़ जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक,

विभागवार योजनाओं की समीक्षा कर दिए दिशा-निर्देश,

प्रतापगढ़, 5 फरवरी। मिनी सचिवालय परिसर में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जल जीवन मिशन सहित अन्य योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिला कलक्टर ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फलैगशिप योजनाओं में जिले की प्रगति की जानकारी ली और प्रत्येक बिंदु पर बेहतर प्रगति के निर्देश दिए उन्होंने बैठक में सिकल सेल एनीमिया मिशन दृष्टि जनसुनवाई संपर्क पोर्टल विद्युत व्यवस्था सहित अन्य प्रकरणों पर चर्चा की यह रहे उपस्थित बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गा शंकर मीना नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र मीणा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीडी मीना प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी दायमा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटा सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ सागर गुमनामी का 37 वर्ष हर्षोल्लाह एवं हकीकत के साथ मनाया जा रहा है

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment