प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में वांछित एवं फरार अपराधियों की धरपकड के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत भागचंद मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं आशीष कुमार वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 02 हजार रूपये का ईनामी स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी को किया गिरफ्तार किया गया जो पिछले 05 साल से फरार चल रहा था घटना का विवरण: माननीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय छोटीसादडी के रे.फो.नम्बर 1742/2020 धारा 487,380 भादस में 05 साल से फरार चल रहे एवं पुलिस टीम के लंबे समय से हाथ नहीं आ रहे स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी लालाराम उर्फ लालुराम पिता मांगीलाल मोग्या उम्र 36 साल निवासी मेघपुरा पुलिस थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ आसुचना पर उसके सकुनत से गिरफ्तार किया गया उक्त वारण्टी पुर्व लुट चोरी डकेती मारपीट के मामलो में जेल जा चुका है वारण्टी की गिरफ्तारी में जितेद्रसिह हैड कानि न 514 की महत्वपुर्ण भुमिका रही स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी लालाराम उर्फ लालुराम पिता मांगीलाल मोग्या उम्र 36 साल निवासी मेघपुरा पुलिस थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक