प्रतापगढ़ सागर गुमनामी का 37 वर्ष हर्षोल्लाह एवं हकीकत के साथ मनाया जा रहा है खान का सागरीय के के गाड़ी मशीन Sufi गफीर सागर चिश्ती निजामी ने बताया कि उर्स के दूसरे दिन बाद नमाज जोहर गुस्से की रस अदा की गई चादर शरीफ का जो निकल गया चादर शरीफ के जुलूस में सैकड़ो हकीकत मां शामिल हुए चादर शरीफ के जुलूस में लोग ख्वाजा सागर गुमनामी की शान में कसीदे पढ़ते हुए चल रहे थे वहीं कव्वाल नातिया कलाम पेश कर रहे थे एवं शाम को मजार शरीफ पर चादर पेश की गई रात्रि में कव्वाली का आयोजन किया गया जिसमें मंदसौर नीमच भीलवाड़ा जावरा रतलाम कपासन आदि शेरों के नामी ग्रामीण कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश कर किया तीन दिवसीय उर्स में मंदसौर नीमच जावरा रतलाम उदयपुर समय मध्य प्रदेश राजस्थान में गुजरात से हजारों जरीन शामिल हुए,
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ नगर परिषद द्वारा 69 एके फर्जी पट्टो पर चला पिला पंजा