प्रतापगढ़ नगर परिषद द्वारा 69 एके फर्जी पट्टो पर चला पिला पंजा शहर के चितोड़ रोड़ पुराने एसपी ऑफिश के सामने नगर परिषद मय पुलिस जाप्ते के साथ अवैध रूप से हाइवे रोड़ से सटी जमीन पर विगत कई वर्षो से कब्जा जमाया ओर फर्जी तरीके से परिषद से फर्जी पट्टा भी जारी करवालिया था व आज नगर परिषद द्वारा ध्वस्थ कर दिया गया ज्ञात् हो की परिषद क्षेत्र मे पूर्वक सरकार मे मिली भगत से करोड़ो की बेसकीमती जमीने फर्जी तरीके से आवंटन किये गये थे जिसके सबंध मे राजस्थान के राजस्व केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा द्वारा सिएम व पीएम को दो बार पत्र लिखे थे ओर उचित कार्रवाई की मांग की थी जिसको देखते हुवे परिषद ने कार्रवाई की उक्त कब्जा धारी द्वारा बताया गया की मुझे ही जान बुज कर टारगेट किया गया जबकि यहाँ ओर शहर के अनेक रोड़ व अन्य शासकी भूमि पर कब्जे व फर्जी पट्टे आवंठन किये गये जिस पर भी कोई कार्रवाई होगी या भ्रष्टाचार व 69 ए मे जारी फर्जी पट्टो का खुलासा होगा,
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ मे सागर गुमनामी चिस्ती निजामी का 38 वा उर्ष