प्रतापगढ़ की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मारी

Shares

प्रतापगढ़ की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मारी आमने-सामने की टक्कर में बाइक
सवार दोनों युवक बाइक समेत घटना स्थल से 30 फीट दूर उछाल कर गिरे दो युवकों ने सिर,हाथ,पैर में गंभीर
चोट आने के चलते घटना स्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों युवक
प्रचार- प्रसार की पंपलेट बांटकर दलोट से प्रतापगढ़ की ओर आ रहे थे दोनों युवक आपस में मित्र थे एक
युवक पिछले दो-तीन महीने से अपने घर से दूर रहकर प्रतापगढ़ शहर के कच्ची बस्ती में अपनी दोस्त के साथ
रहकर काम कर रहा था। टेंपो चालक मौके से भाग: मौके पर एकत्रित राहगीरों ने जानकारी देते हुए बताया अचानक धमाके की आवाज आते ही राहगीर घटना की जानकारी दौड़े तो पता चला बाइक सवार दोनों युवक बाइक के साथ अचानक से उछलकर एक कंटीली झाड़ियां में पड़ा तो दूसरा सड़क किनारे खून से लहू लोहान हालत में पड़ा हुआ नजर आया। जिसमें एक का नाम मुकेश 20 पुत्र प्रभु लाल मीणा निवासी कच्ची
बस्ती प्रतापगढ दूसरे का नाम गुरु(19)होना सामने आया, मुकेश घर परिवार में सबसे बड़ा था, घर परिवार
के लालन-पालन की जिम्मेदारी मुकेश के ऊपर थी जो अब नहीं रहा, वहीं मृतक मुकेश के परिचितों से मिली
जानकारी के अनुसार गुरु पिछले तीन-चार महीना से अपने परिवार से अलग मुकेश के साथ कच्ची बस्ती में रह रहा था। राहगीरों ने बताया घटना के समय टेंपो चालक भी टेंपो में फंस गया जिसे 15 मिनट बाद लोगों ने टेंपो के चद्दर को काटकर बाहर निकाल टेंपो चालक घबराता हुआ, घायल अवस्था में बस पकड़ कर कई अन्यत्र अपने इलाज के लिए भाग निकला। टेंपो मलिक प्रतापगढ़ जिले के दलोट का रहने वाला निकलकर सामने आया।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – भाजपा की डबल इंजन की सरकार में राजस्थान हर क्षेत्र में सक्षम प्रदेश के रूप में जाना जाएगा :- राजस्व मंत्री हेमंत मीणा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment