अजमेर डिस्कॉम के अभियंताओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
प्रतापगढ़| अजमेर डिस्कॉम के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंताओं के इलेक्ट्रिक सुरक्षा आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन आज वृत कार्यालय प्रतापगढ़ में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्द्रराज मीणा अधीक्षण अभियंता प्रतापगढ़ तथा विशिष्ट अतिथि एस के नागरानी, अधीक्षण अभियंता प्रशिक्षण अजमेर रहे। प्रशिक्षण विंग अजमेर के सहायक अभियंता प्रशांत पाराशर ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक के पी वर्मा द्वारा प्रदत निर्देशों के अनुक्रम में आरईसीआईपीएमटी हैदराबाद तथा अजमेर डिस्कॉम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया, जिसमें बांसवाड़ा, सलूंबर, प्रतापगढ़ के 30 अभियंताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधीक्षण अभियंता इन्द्र राज मीणा ने सभी अभियंताओं को प्रशिक्षण में बताई गई बातों को फील्ड में उपयोग लाने हेतु प्रेरित किया साथी उन्होंने कहां कि हमको फील्ड में सतर्क एवं संवेदनशील हो के कार्य करना है ताकि दुर्घटना ना हो। प्रशिक्षण विंग अजमेर के अधीक्षण अभियंता एस के नागरानी ने सभी से शटडाउन के नियमों की पालना तथा परमिट टू वर्क में इंद्राज होने के बाद ही कार्य शुरू करने की बात कही तथा कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि दुर्घटना में कमी लाई जा सके। प्रशिक्षण में आर ई सी हैदराबाद के फैकल्टी आर के सिंह तथा खुर्शीद हुसैन ने तीन दिवस में विद्युत सुरक्षा, सीईए रेगुलेशन, अर्थिंग, विद्युत दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु अपना ही जाने वाले उपाय तथा दिशा निर्देशों पर प्रशिक्षण दिया गया। सहायक अभियंता प्रशांत पाराशर द्वारा प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार तथा आग बुझाने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर प्रतापगढ़ कार्मिक अधिकारी गिरवर आमेटा के साथ विशाल, अनिल, तरुण आदि कार्मिक उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मारी