मुनिश्री आदित्य सागर जी महाराज ससंघ का हुआ भव्य मंगल प्रवेश
समाजजनों ने मुनिश्री ससंघ का पाद प्रक्षालन व आरती उतारी
सिंगोली – नगर में परम पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री आदित्य सागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश 5 फरवरी सोमवार को प्रातः काल 9 बजे नगर मे हुआ जहा पर विराजमान वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री दर्शित सागर जी महाराज ने मुनिश्री ससंघ कि भव्य मंगल मिलन हुआ वही मुनिश्री का ससंघ कि भव्य अगवानी समाजजनों ने कि मुनिश्री ससंघ को ढोल ढमाको के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मन्दिर जी पहुंचे जहा पर धर्मसभा में परिवर्तन हुआ प्रारंभ मे मंगलाचरण अभिषेक ठोला ने किया उसके मुनिश्री दर्शित सागर जी महाराज ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर का सौभाग्य है कि एक नही दो नही चार मुनिराज आए है आप सभी धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ते रहे वही उसके बाद मुनिश्री आदित्य सागर जी महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मे तीन बातो को हमेशा याद रखना चाहिए हमेशा जल्द बाजी में काम नही करना चाहिए नारद जैसें लोगों से दुर रहना चाहिए वही जीवन में पाप कि कमाई से दुर रहना चाहिए जिससे जीवन को अच्छा बना सको जीवन जीने के लिए कही उतार चढ़ाव आते है उससे घबराना नही चाहिए चाहे अच्छे लोग हो या बुरे जिसका आयु कर्म आएगा उसको जाना ही पड़ेगा वही मुनिश्री ससंघ का जगह जगह पाढ प्रक्षालन व आरती समाज उतारी गई इस दौरान इन्दौर उज्जैन डबरा ग्वालियर बिजोलिया झांतला धनगाव भीलवाड़ा आदी जगह के समाजजन उपस्थित थे वही मुनिश्री ससंघ का गुरु मिलन समारोह 8 फरवरी को रावतभाटा में होगा जाहा पर आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ 36 साधुओं के साथ भव्य पन्चकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 6 फ़रवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होगा,
महेंद्र सिंह राठौड़
ये भी पढ़े – आंचलिक पत्रकार संघ का सम्मेलन सुवासरा में संपन्न, जिलेभर से सम्मिलित हुए पत्रकार