किडनी की पथरी के इलाज में वरदान साबित हुई आयुष्मान कार्ड योजना

Shares

किडनी की पथरी के इलाज में वरदान साबित हुई आयुष्मान कार्ड योजना, मंदसौर जिले की तहसील दलोदा के गांव रिछालाल मुहा के रहने वाले श्री शंभूलाल पाटीदार बताते हैं, कि आयुष्मान कार्ड योजना मेरे और मेरे परिवार के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है। मेरे पेट में बहुत दर्द रहता था। जिसके कारण मुझे बहुत चिंता सताती रहती थी। एक दिन मैंने प्राइवेट अस्पताल में इसका चेकअप करवाया। डॉक्टर ने कहा कि आपको किडनी में पथरी है। जिसके लिए हजारों रुपए का खर्चा आएगा। यह बात सुनकर मैं बहुत घबरा गया एवं बहुत तनाव में चला गया। लेकिन डॉक्टर ने कहा कि आपको घबराने की और चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आप जैसे गरीब लोगों के लिए ही सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना चलाई है। अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड हो तो सब इलाज आपका फ्री में हो जाएगा। मैंने कहा कि मेरे पास आयुष्मान कार्ड है। उसके पश्चात प्राइवेट अस्पताल में ही मेरा किडनी की पथरी का ऑपरेशन हुआ और बिना पैसे दिए में स्वस्थ हो गया। अब मैं बहुत खुश हूं। मेरा 1 रुपया भी नहीं लगा। श्री शंभू लाल कहते हैं कि यह योजना गरीबों के लिए बहुत ही जन कल्याणकारी है। इस तरह की योजना लगातार चलनी चाहिए। जिससे गरीबों का कल्याण होता रहे।

ये भी पढ़े – वात्सल्य प्रीमियर लीग की भव्य शुरूआत

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment