कोई भी व्यक्ति विशेष जिससे मतदान कार्य प्रभावित हो सकता है पुलिस उस पर नजर रखें

Shares

मंदसौर :- कोई भी व्यक्ति विशेष जिससे मतदान कार्य प्रभावित हो सकता है पुलिस उस पर नजर रखें, एफएसटी दल का एक व्यक्ति रेलवे स्टेशनों पर भी कार्यवाही करें, सीजर से जुड़े विभागों के नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न, मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के व्यय प्रेक्षक श्री गोपाल कृष्णपति, सुवासरा एवं गरोठ के व्यय प्रेक्षक श्री प्रमोद कुमार श्योरान, मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के सामान्य प्रेक्षक श्री ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर ने सीजर कार्य से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक सुशासन भवन सभागृह में ली। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि एफएसटी दल में से एक व्यक्ति रेलवे स्टेशनों पर भी लगातार कार्यवाही करें। साथ ही जिले में अगर कोई व्यक्ति विशेष जिससे मतदान कार्य प्रभावित हो सकता है, ऐसे व्यक्ति पर पुलिस निगाह रखें। एफएसटी दल के साथ 2 कैमरामैन रहे। छोटे वाहनों के साथ बड़े वाहनों की भी सघन निगरानी की जाए। लीड बैंक मैनेजर सभी तरह के ट्रांजैक्शन पर सीरियस नजर रखें। सीजर के अंतर्गत प्रतिदिन कार्यवाही करें। अक्टूबर माह में प्रत्येक दिन कितनी शराब की सेल आउट हुई एवं नवंबर माह में कितनी हो रही है, उसका अंतर प्रस्तुत करें।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment