खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, दो संस्थानों से लिए सेम्पल

Shares

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, दो संस्थानों से लिए सेम्पल

मंदसौर। त्यौहारों पर आमजनों को शुद्ध एवं ताजी खाद्य सामाग्री मिलें इसके लिए  खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 17 अगस्तशनिवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर नगर के दो संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 17 अगस्त शनिवार को कार्यवाही के दौरान चामुण्डा बिकानेर स्वीट्स से मणीकणिका स्वीट एवं गोविन्द स्वीट्स से मलाई बर्फी का नमुने लिये गये हैं।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान सभी संस्थानो को अपने यहां साफ सफाई रखने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।

ये भी पढ़े – काका गाडगिल सागर बांध पूरा  खाली कांग्रेस नेताओ ने लिया जायजा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment