एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत सी.आर.पी.एफ. व्दारा एक हजार पौधो का रोपण
नीमच – केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविधालय, केरिपुबल, नीमच द्वारा वर्ष 2024 में 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसकी शुरुआत 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर संस्थान के प्राचार्य पुलिस महानिरीक्षक संदीप दत्ता द्वारा की गई। इसी क्रम में सोमवार को के.रि.पु.बल के परिसर में लगभग 1000 पौधे “एक पेड़ माँ के नाम अभियान ” के तहत लगाए गए। पौधा रोपण का शुभारम्भ श्रीमती रजनी दत्ता द्वारा पौधा लगाकर किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य श्री संदीप दत्ता, कमाण्डेन्ट श्री वेद प्रकाश, जिला वन मण्डलाधिकारी श्री एस.के.अटोदे, ए.डी.जे. नीमच श्रीमती नजमा बेगम, संस्थान के अन्य अधिकारीगण हार्टफुलनेस संस्था के सदस्य, स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य, केरिपुबल परिवार के प्रशिक्षक, प्रशिक्षाणार्थी, महिलाये एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर, पौधारोपण किया और संकल्प लिया, कि जो पौधे लगाए हैं, उनकी अच्छी तरह से देखभाल करेंगे और पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनेंगे।
ये भी पढ़े – गोमाबाई नेत्रालय नीमच को उत्कृष्ट उपचार सेवाओं के लिए मिला राष्ट्र स्तरीय सम्मान