गोमाबाई नेत्रालय नीमच को उत्कृष्ट उपचार सेवाओं के लिए मिला राष्ट्र स्तरीय सम्मान

Shares

गोमाबाई नेत्रालय नीमच को उत्कृष्ट उपचार सेवाओं के लिए मिला राष्ट्र स्तरीय सम्मान

पुरस्कार स्वरूप प्राप्त धनराशि और तीन हजार नजर के चश्में शिविरों के माध्यम से गरीब नेत्र रोगियों को प्रदान किये जायेंगे

नीमच – पंजाब के प्रसिद्ध नगर लुधियाना में 6 और 7 जुलाई 2024 को सम्पन्न विजन – 2020 राईट टू साईट इंडिया के 18 वें वार्षिक सम्मेलन में गोमाबाई नेत्रालय नीमच को नेत्र रोग निदान और अंधत्व निवारण के राष्ट्रीय अभियान में उत्कृष्ट सेवाएं एवं योगदान के आधार पर राष्ट्र स्तरीय डॉ जॉर्डन कसोलो अवार्ड – 2024 से सम्मानित किया गया ।
गोमाबाई नेत्रालय प्रबंधन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार , लुधियाना के प्रसिद्ध क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय समारोह में स्थानीय सांसद और पंजाब काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमरिंदर सिंह राजा वररिंग कार्यक्रम के मुख्य अथिति थे । — नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम जानकारियों और अनुभवों को साझा करने तथा नेत्र रोग निदान के लिए महत्वपूर्ण सेवाएं देने वाले संस्थान को सम्मानित करने के लिए प्रति वर्ष आयोजित समारोह का बहुत महत्व माना जाता है ।
लुधियाना में आयोजिय इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में देश के अग्रणी 200 नेत्र चिकित्सालयों के 500 से अधिक नेत्र रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया और दो दिवसीय आयोजन में विभिन्न सत्रों में नेत्र रोग उपचार विधियों तथा रोगों से बचाव के बारे में नवीनतम जानकारियों का आदान – प्रदान किया ।
आयोजन के समापन अवसर पर अंधत्व निवारण और नेत्र रोग निदान के राष्ट्रीय अभियान में उत्कृष्ट सेवाएं देने के आधार पर नीमच के गोमाबाई नेत्रालय को मुख्य अथिति श्री अमरिंदर सिंह राजा वररिंग द्वारा सुप्रतिष्ठित राष्ट्र स्तरीय डॉ जॉर्डन कसोलो अवार्ड से सम्मानित किया गया । गोमाबाई नेत्रालय के सीईओ डी सुब्रमण्यम ने यह सम्मान ग्रहण किया ।
सम्मान स्वरुप गोमबाई नेत्रालय को प्रशस्ति पत्र , पचास हजार रु नगद और तीन हजार नजर के चश्में प्रदान किये गए । श्री सुब्रमण्यम ने कहा कि ,  देश के अग्रणी दो सौ नेत्र चिकित्सालयों के साथ नेत्र रोग निदान के क्षेत्र में गोमाबाई नेत्रालय की समर्पित सेवाओं को मिला यह सम्मान हमें और बेहतर कार्य की प्रेरणा प्रदान करेगा । उन्होंने बताया कि सम्मान स्वरूप प्राप्त धनराशि और तीन हजार नजर के चश्में नेत्र रोग निदान शिविरों में गरीब रोगियों को प्रदान किये जायेंगे ।

ये भी पढ़े – यादव मंडी नीमच सिटी वार्ड क्रमांक 6 का निर्वाचन नामावली में दर्ज रहीम वार्ड नाम हटाने को लेकर दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment