10 वीं राज्य स्तरीय सीनियर पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में मंदसौर के चार खिलाड़ियों ने जीते पदक
मन्दसौर। जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी श्री सुरेश भाटी ने बताया कि मध्य प्रदेश के देवास जिले में 11 से 12 मई 2024 को सीनियर राज्य स्तरीय पेचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें मंदसौर जिले के चार खिलाड़ियों ने तुलसी पिता केशव दास बैरागी गोल्ड मेडल, यश पिता सुनील हीवे ग्वाला सिल्वर मेडल, कृष्ण पिता चंद्रशेखर गढ़िया ब्रांच मेडल, सोनू पिता ओमप्रकाश मेघवाल ब्रांच मेडल जीतकर मंदसौर का नाम रोशन किया।
संस्था की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खिलाड़ियों का सम्मान एस डी ओ पी कीर्ति जी बघेल मैडम ,जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग विजेंद्र जी देवड़ा द्वारा किया गया। संस्था संरक्षक अनिल जी कियावत गरोठ प्रेस क्लब के अध्यक्ष जगदीश जी अग्रवाल , मध्य प्रदेश पेंचिक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख सचिव अभय श्रीवास जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष गगन जी कुरील, मीडिया प्रभारी सुरेश जी भाटी व्यवस्था प्रभारी विजय जी कोठारी, सैयद आफताब आलम, सुनील जी हीवे ग्वाला, अशोक जी गेहलोत माली, शाहिद जी हुसैन, यशवंत सिंह राठौर , असलम खान, दिनेश जी चंदवानी, दुर्गेश जी बेलानी, एडवोकेट दीनदयाल भावसार, हितेश जी सालवी, ग्वाला, धर्मेंद्र सिंह रानेरा, निशांत जोशी, शाहिद जी मंसूरी, राजू जी आर्य, कमलेश जी डोसी, श्रीमती धर्मेंद्र कुमारी बघेरवाल आदी ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ये भी पढ़े – सलाहकार समिति की बैठक मे विधायक श्री जैन ने अफीम कास्तकारों की मांगों को रखा