लम्बे समय से फरार स्थाई वारण्टी गिरफ्तार
प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशन में बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ नानालाल पुलिस उप अधीक्षक वृत्त धरियावद के मार्गदशन में कपिल पाटीदार थानाधिकारी पुलिस थाना धरियावद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर स्थाई वारण्टी घरकपड अभियान के दौरान दिनांक 29.05.2024 को स्थाई वारण्टी शंकर पिता नाया जाति मीणा निवासी बुडेल मोतीफला थाना झल्लारा जिला उदयपुर को गिरफतार किया गया घटना का विवरण: माननीय न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धरियावद के प्रकरण संख्या 175/2018 घारा 327.323.143 भादस व प्रकरण संख्या 287/2021 धारा 379 भादस में काफी लम्बे समय से फरार स्थाई वारण्टी शंकर पिता नाया जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी बुडेल मोतीफला थाना झल्लारा जिला उदयपुर की तलाश की जा रही थी जिसको इमरोज गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया है माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया