कलेक्टर हिंमाशु चंद्रा कै निर्देश पर सिंगोली से हटाया सड़क किनारे का अतिक्रमण

Shares

कलेक्टर हिंमाशु चंद्रा कै निर्देश पर सिंगोली से हटाया सड़क किनारे का अतिक्रमण

रिमझिम बारिश में भी चलती रही कार्यवाही

सिंगोली:- 6 सितम्बर शुक्रवार को नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर सिंगोली में अवैध कब्जो और निर्माणो को कई जगह व्यापारियों ने प्रशासन द्वारा तीन दिन पुर्व करवाये गये अतिक्रमण हटाने की चेतावनी एलाउंस (मुनादी) से स्वत: ही अपने टीन सेड अतिक्रमण हटा लिए जिन्होंने प्रशासन की चेतावनी को नजर अंदाज कर अपने अतिक्रमण टीन सेड नही हटाये उन पर बुल्डोजर चला कर जमीदोज किया गया तहसीलदार राजेश सोनी नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर थाना अधिकारी बीएल भाबर रतनगढ़ थाना प्रभारी बी एस गोरे के नेतृत्व में प्रातः 11:00 बजे पुराना बस स्टेण्ड से शुरू हुई कार्रवाई के दौरान सिंगोली के स्थित डाक बंगले से फव्वारा पार्क के पास सड़क किनारे सालों से रखी गई गुमटिया ,व्यापारियों द्वारा दुकानों के सामने खड़े किए गए टीन सेट और नालियों के ऊपर किए गए अवैध निर्माण को हटाया गया दोपहर 3 बजे तक चली कार्रवाई में पुराना बस स्टैंड से तिलस्वा चौराहे तक मूख्य सड़क मार्ग के दोनो और वर्षों से हो रहे अतिक्रमण को रिमझिम बरसात में भी कार्यवाही निरंतर जारी रख मुक्त करवा कर शहर की यातायात को दुरुस्त करवाया गया बता दें कि बीते दिनों नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा सिंगोली आए थे तब मार्ग में बाधित यातायात व्यवस्था को देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की थी बैठक के दौरान उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित कर कस्बे के मुख्य मार्गो को अतिक्रमण मुक्त करने को कहा था जिला कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई के दौरान सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी ,नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर ,सिंगोली थाना अधिकारी बीएल भाबर ,रतनगढ़ थाना प्रभारी बी एस गोरे ,प्रभारी सीएमओ अंकित मांझी के अलावा डिकेन चौकी प्रभारी विपिन मसीह सहित पुलिस राजस्व नगर निकाय एवं विद्युत विभाग का अमला मौजूद रहा

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – प्रभु आपकी जय हो के जयकारे के साथ निकले चारभुजा पैदल यात्री।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment