ग्यारह वर्ष के भुवल ने नौ उपवास कर जिन शासन की शौभा बडा़यी
तीर्थ धाम श्री कुकड़ेश्वर पार्श्वनाथ की धन्य धरा पर जैन समाज के छाजेड़ परिवार के मनोहर सिंह छाजेड़ के पाते नन्हे बाल ने अपने मन में अपने कर्मों के निर्जरा करने के भाव दादा पार्श्व प्रभु की कृपा से आए और मुर्ती पुजक संघ के पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के प्रथम दिवस 31 अगस्त को ठान लिया कि मुझे भी उपवास कर के नो दिन निराहार रह कर करने हैं। नगर के इतिहास में जैन समाज के सबसे कम उम्र में 9 की तपस्या करने का रिकॉर्ड बनाया। भुवल पिता गौतम छाजेड़ मात्र 11 वर्ष के नन्हे मासुम बालक ने जिन शासन की शोभा बढ़ाई। जैन मूर्ति पूजा संघ एवं स्थानक वाशी जैन संघ के साथ ही नगर पत्रकार संघ, व्यापार संघ ने भुवल की तपस्या पर बारंबार अनुमोदना की।
ये भी पढ़े – कलेक्टर हिंमाशु चंद्रा कै निर्देश पर सिंगोली से हटाया सड़क किनारे का अतिक्रमण