रक्षाबंधन के पर्व पर गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा श्रावणी कर्म किया
सिंगोली/ रक्षाबंधन के पावन पर्व पर गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज सिंगोली द्वारा प्रति वर्ष अनुसार होने वाले श्रावणी कर्म को किया गया पुराने थाने के पास स्थित बोहरा जी के घाट पर प्रातः 8:00 बजे सभी समाजजन एकत्रित हुए और वहां पर पंडित प्रहलाद शर्मा के सानिध्य में श्रवण कर्म संपन्न हुआ जिसमें अपने पूर्वज पित्रो को तर्पण देकर याद किया श्रावणी कर्म को पूरे विधि विधान के साथ संपन्न किया गया सूर्य देवता को नमस्कार कर पंच गव्य, गोमूत्र, तुलसी मिट्टी, हवन की मिट्टी आदि से स्नान करने के बाद ब्रह्माणी नदी के पवित्र जल में स्नान कर अपने पूर्वजों को जल की अंजली देकर याद कर श्रावणी कर्म को संपन्न किया साथ ही श्रावनी कर्म के बाद समाज के चारभुजा लक्ष्मीनाथ मंदिर पर हवन यज्ञ किया गया हवन पश्चात सभी समाज जनों ने नई यज्ञोपवित धारण की इस दौरान समाज के वरिष्ठ ओंकार लाल शर्मा ,प्रकाश चंद शर्मा,बंशीलाल शर्मा, समाज जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शर्मा, दिनेश चंद्र शर्मा, जगदीश चंद्र तिवारी, सुधीर तिवारी, नवीन तिवारी, जगदीश चंद्र शर्मा,चंद्रशेखर तिवारी, राधेश्याम तिवारी, गोविंद जोशी,सुभाष शर्मा,हेमंत शर्मा, बंटू शर्मा ,शांतिलाल शर्मा, कैलाश चंद शर्मा, राजेंद्र शर्मा आदि समाज जन उपस्थित थे,
ये भी पढ़े – राष्ट्रीय पक्षी मोर के घायल होने पर ग्राम मेरियाखेड़ी के ग्रामीण जनों द्वारा पक्षी प्रेमी होने का दिया गया परिचय