राष्ट्रीय पक्षी मोर के घायल होने पर ग्राम मेरियाखेड़ी के ग्रामीण जनों द्वारा पक्षी प्रेमी होने का दिया गया परिचय
ग्राम मेरियाखेड़ी के अंतर्गत आने वाले वन्य क्षेत्र में एक मोर के घायल होने पर मेरियाखेड़ी में निवासरत दुर्गेश धनगर द्वारा ग्राम में सूचना पहुंचाई गई की एक मोर घायल अवस्था में वन्य क्षेत्र में पाया गया सूचना मिलने पर दिनेश धनगर तूफान सिंह धनगर पप्पू धनगर गोपाल धनगर नानालाल धनगर द्वारा मोर को वन क्षेत्र से उठाकर गांव में लाया गया दिनेश धनगर महेश धनगर द्वारा वन्य विभाग की टीम को सूचित किया गया जहां मौके पर मनासा वन विभाग टीम के रेस्क्यू ऑफिसर नवल सिंह सिकवाल और वाहन चालक परेम सिंह गोड ने मौके पर पहुंच कर राष्टीय पक्षी मोर का उपचार कर सावधानी पूर्वक मनासा ले जाया गया
ये भी पढ़े – इसवर्ष पूरे सावन मास में पांच सावन सोमवार रहे भगवान महादेव के आराधना का पूरे सावन मास में लाभ प्राप्त किया