मुनिश्री ससंघ का हुआ नगर में भव्य मंगल प्रवेश

Shares

मुनिश्री ससंघ का हुआ नगर में भव्य मंगल प्रवेश

मुनिश्री संयत सागर जी महाराज ने कि मंगल आगवानी

सिंगोली:-नगर में आचार्य श्री सुमति सागर जी महाराज व वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री वैराग्य सागर जी महाराज व मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश 6 जुन गुरुवार को प्रातः काल नगर मे हुआ नगर मे पहले से विराजमान आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री संयत सागर जी महाराज व मुनिश्री ससंघ का मंगल मिलन हुआ मुनिश्री ससंघ का नगर प्रवेश के दोरान जगह जगह प्राद प्रक्षालन व आरती समाजजनों द्वारा उतारी गई मुनिश्री ससंघ नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मन्दिर जी पहुंचे जहा पर भगवान के दर्शन किए उसके बाद मुनिश्री ससंघ के मंगल प्रवचन हुए धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनिश्री वैराग्य सागर जी महाराज ने कहा कि साधक के अपने जीवन की साधना की पूर्णाहुति सल्लेखना व्रत के द्वारा होती है आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज ने अधिक उम्र में दीक्षा लेकर भी अन्त में समाधि मरण कर संयम रुपी मंदिर पर स्वर्ण कलश चढाया था जैन दर्शन ही एक मात्र वह दर्शन है जिसमें मृत्यु को भी महोत्सव के रुप में मनाया जाता है वही मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज ने भी कहा की राजस्थान के राणोली में जन्में भुलामल जी ने बनारस मे रहकर संस्कृत का अध्ययन करके संस्कृत के महान ग्रंथो की रचना कर साहित्य के क्षैत्र में बहुमूल्य योगदान दिया तथा आचार्य श्री विद्यासागर जी को दीक्षा देकर जैन जगत को एक अनमोल रत्न प्रदान किया वही मुनिश्री संयत सागर जी महाराज ने कहा कि वर्तमान में दिगम्बर श्रमण परम्परा की तीन धाराएं चल रही है और आज सिंगोली में तीनो ही धारा के सन्त विराजमान हैं ओर रत्नत्रय की अविरल धारा बहा रहे है प्रवचन के पहले मंगलाचरण रिंकल ठोला लाम्बाखोह ने किया मुनिश्री ससंघ का प्राद प्रक्षालन करने का सौभाग्य समाजजनों को मिला शात्र दान का सौभाग्य आसपास के नगरों से पधारी महिलाओं को मिला समाज के पारस जैन ने बताया कि मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज का 2023 का चातुर्मास नगर मे हुआ था मुनिश्री मेवाड़ प्रान्त के आसपास के नगरों में धर्म प्रभावना करते हुए नगर में चोथी बार पधारे हैं मुनिश्री ससंघ के सानिध्य मे आगामी 8 व 9 जुन को धनगाव नगर मे नव निर्मित भव्य आदिनाथ दिगम्बर जैन सन्त निलय का लोकार्पण होने जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहेंगे,,

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े –  सुर्यपुत्र शनि देव जन्मोत्सव हर्षउल्लास से मनाया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment