श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर ज्ञान मंदिर हाई स्कूल में मटकी फोड़ और कृष्ण सजो प्रतियोगिता संपन्न
कुकड़ेश्वर मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार आज ज्ञान मंदिर हाई स्कूल कुकड़ेश्वर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नन्हे मुन्ने भैया बहनों द्वारा राधा कृष्ण सजो , मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन नवांकुर संस्था लाल कुंवर भगवती शिक्षण समिति के प्रभारी भगवती प्रसाद सोनी तथा प्राचार्य श्रीमती मंजू सोनी की उपस्थिति में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलीत कर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर श्री सोनी ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्ण बाल्य काल से ही तेजस्वी प्रखर बुद्धिमान और खेल-खेल में अनेक बड़े-बड़े कार्य अपनी लीलाओं के माध्यम से करते थे आपने कई बड़े-बड़े राक्षसों का विनाश किया है हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में भी अच्छे कार्य शिक्षा के साथ-साथ करना चाहिए इस अवसर पर भैया बहन राधा कृष्ण के रूप में सज कर आए साथ ही वासुदेव कृष्ण की झांकी तथा कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ भैया बहनों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी मटकी फोड़ प्रतियोगिता में 45 भैया बहनों ने भाग लेकर अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर टेढ़े-मेढ़े मार्ग पर चलकर भैया दीपक ने मटकी फोड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में भैया यश ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया भैया बहनोंद्वारा शानदार झांकियां प्रस्तुत की गई कार्यक्रम मे पालक गण माता बहनों के साथ विद्यार्थी आचार्य परिवार उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संस्था प्राचार्य श्रीमती मंजू सोनी ने किया तथा सभी का आभार माना
ये भी पढ़े – विश्व हिंदू परिषद ने अपने स्थापना दिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली भव्य शोभायात्रा।