रामपुरा रामपुरा की बेटी ने जीता कोटा में लहरिया किताब किया रामपुरा नगर का नाम रोशन डॉ. अजयसिंह सिसौदिया की बेटी ने राजस्थान के कोटा में फिर एक बार और नीमच का मान बढ़ाया है। इस बार हिमांशी कँवर-तेजराज सिंह हाडा को लहरिया क्वीन के खिताब से नवाजा गया। पडोसी राज्य राजस्थान कोटा में राजपूत क्षत्राणियों का तीज लहरिया महोत्सव शनिवार को रंगबाड़ी स्थित एक निजी गार्डन में दोपहर तीन बजे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित किया गया।अध्यक्ष तरुणा सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम में कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ व मध्यप्रदेश की 200 से अधिक महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम में रोहणी कुमारी हाड़ा मुख्य अतिथि रहीं। राष्ट्रीय अध्यक्ष करिश्मा हाड़ा समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
लहरिया उत्सव कार्यक्रम में बेस्ट लहरिया क्वीन, बेस्ट ड्रेस, लहरिया डांस, बेस्ट मृगनैनी, बेस्ट लोंग हेयर, बेस्ट कलश डांस, गजबन सौलह श्रृंगार प्रतियोगिता हुई। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में सामूहिक लहरिया नृत्य हुआ। महिलाओं ने घूमर पर सामूहिक नृत्य किया प्रश्नोत्तर भी पूछी गई। क्षत्राणियों ने सौलह श्रृंगार कर कैटवॉक कर निर्णायकों को प्रभावित किया। डांस, कैटवॉक, परिचय व परिधान में श्रेष्ठ क्षत्राणी हिमांशी कुंवर बनी उन्हें लहरिया क्वीन का ताज पहनाया वही दूसरे स्थान पर हेमा गौड़ रही।
उल्लेखनीय है कि हिमांशी कंवर-तेजराज सिंह हाडा रामपुरा नगर जिला नीमच मध्यप्रदेश की बेटी है।डॉ. अजयसिंह सिसौदिया की सुपुत्री है। पूर्व में भी बेटी हिमांशी हाडा को ‘क्षत्राणी कोटा‘ के खिताब से नगर का मान बढाया था वही दूसरी बार भी श्रेष्ठ क्षत्राणी लहरिया क्वीन का ताज अपने नाम कर नगर नाम रोशन हुआ है। इस उपलब्धि हिमांशी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं प्रेस क्लब रामपुरा व शुभचिंतकों ने भी हिमांशी को शुभकामनाएं दी है।
ये भी पढ़े – श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर ज्ञान मंदिर हाई स्कूल में मटकी फोड़ और कृष्ण सजो प्रतियोगिता संपन्न