नीमच सी ए शाखा का हुआ भव्य उदघाटन
द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली के प्रेसिडेंट सी ए श्री रंजीत कुमार अग्रवाल के द्वारा विकास नगर स्थित नीमच जिला सी ए शाखा का फीता काटकर उदघाटन किया गया।
स्थानीय सीएस अग्रोहा परिसर में आयोजित एक गरिमामयी भव्य समारोह में प्रेसिडेंट के अलावा नीमच मंदसौर क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर जी गुप्ता, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह जी परिहार, अखिल भारतीय सेंट्रल काउंसिल रीजनल काउंसिल के सी ए सदस्य,नीमच सीए शाखा के अध्यक्ष ,सचिव,सहित नीमच ब्रांच कमेटी के सदस्य मंच पर विराजित हुए। समारोह में नीमच के आयकर एवम जीएसटी अधिकारी के अलावा,नीमच मंदसौर, रतलाम, इंदौर,निंबाहेड़ा चितौड़गढ़,भीलवाड़ा,अजमेर, आदि स्थानों के सीए सदस्य शामिल हुए।समारोह में सी ए विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया उसके पश्चात सी ए मोटो सांग बजाया गया एवं अतिथियों का शाल श्रीफल एवं फूलो से स्वागत किया गया ।
सी ए प्रेसिडेंट ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नीमच में सीए की 178 भी शाखा का शुभारंभ किया गया है।
इस व्यवसायिक संस्था ने अपनी स्थापना के 75 साल पूरे करते हुए चार लाख से अधिक सीए और साढ़े नौ लाख से अधिक सी ए स्टूडेंट के साथ विश्व की सबसे विशाल शैक्षणिक सस्था का गौरव हासिल किया है। इस प्रोफेशन का हर तीसरा सदस्य एक फीमेल है।और लगभग 44% स्टूडेंट लड़किया है।
हमारे सी ए की मांग न सिर्फ देश में है बल्कि विदेशों में भी है।
कार्यक्रम के पश्चात आयोजित पत्रकार वार्ता में आपने नीमच में सी ए ब्रांच खुलने के अनेक फायदे बताए एवम पत्रकारों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए ।
सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने संबोधन में सी ए व्यवसाय का देश के विकास में योगदान का उल्लेख किया।
विधायक दिलीप सिंह परिहार ने भी समारोह को संबोधित किया।
ब्रांच अध्यक्ष यशवर्धन जैन ने स्वागत भाषण दिया। सचिव अभिषेक गोयल ने ब्रांच की मासिक पत्रिका के बारे में जानकारी दी एवं मंचासीन अतिथियों ने पत्रिका का विमोचन किया ।
स्थानीय अग्रवाल समाज द्वारा भी सी ए प्रेसिडेंट का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में एक कार्य शाला का भी आयोजन किया गया, जिसमे नोएडा से पधारे सीए डा. हिमांशु अग्रवाल एवम भीलवाड़ा के सीए निर्भीक गांधी ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन सी ए वैशाली गर्ग एवं सी ए खुशी मुछाल ने किया । समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया आभार उपाध्यक्ष सीए एन पाटीदार ने माना।
ये भी पढ़े – रामपुरा रामपुरा की बेटी ने जीता कोटा में लहरिया किताब किया रामपुरा नगर का नाम रोशन