भाजपा की नपा में अंतिम यात्रा भी दुष्कर- ई नवीन कुमार अग्रवाल

Shares

भाजपा की नपा में अंतिम यात्रा भी दुष्कर- ई नवीन कुमार अग्रवाल

जमीनों के चक्कर में मुक्तिधाम का रास्ता भी भूली नपा नीमच

नीमच। जीवन का चक्र है जो आता है वो जाता अवश्य है और जब जाता है तो चार कंधो पर सवार होकर मुक्तिधाम जाकर अपने जीवन की अंतिम यात्रा पूर्ण करता है। चाहे वो आम आदमी हो या कोई भी जनप्रतिनिधि जब जाना सबका निश्चित है और ऐसी स्थिति में जब मृत शरीर को चार लोग कन्धा देकर मुक्तिधाम ले जाते है तो शोकाकुल रहते है और साथ में जाने वाले भी मन से दुखी होते है.ऐसी परिस्थितियों में जब जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के चलते अंतिम यात्रा में शामिल लोगो को मुक्तिधाम जाने में भी परेशानी हो ,रास्ता कीचड़ युक्त हो ,गंदगी से सरोबार हो तो दुःख और भी बद जाता है। और अंतिम यात्रा में जाने वाले आमजन स्थानीय व्यवस्था अर्थात नपा अध्यक्ष्य एवं नपा प्रशासन को दिल से बद्दुआ देते हुए नजर आते है. लेकिन नपा में बैठे जनप्रतिनिधि और नपा प्रशासन के कानो पर जु तक नहीं रेंगती। बड़े बड़े विकास के दावे करने वाले भाजपा के पार्षदों से लेकर नपा अध्यक्ष्य , विधायक, सांसद , मुक्यमंत्री के विकास की पोल नीमच के मुक्तिधाम के रास्तो पर जाने पर स्वतः नजर आ जाती है। आप के नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा की हम बात कर रहे है रोडवैज बस स्टैंड के पास स्थित मुक्तिधाम नीमच की जंहा मुक्तिधाम जाने वाले दोनो रास्ते पूर्णरूपेण कीचड़ ,खड्डों और गंदगी से परिपूर्ण है। जंहा बारिश आने पर एक व्यक्ति का चलना दूभर हो जाता है तो आप अंदाजा लगा सकते है की जब अंतिम यात्रा में चार व्यक्ति मृतात्मा को कांधा देकर जाते होंगे तो किस प्रकार से जाते होंगे यह बड़ा यक्ष प्रश्न है फिर भी नपा प्रशासन का ध्यान इस और आकृष्ट नहीं होता है बड़ी पीड़ादायक बात है जबकि हर श्रंद्धाजलि सभा में नीमच के पेपरों में जनप्रतिनिधियों के नाम आ जाते है की इन्होने मुक्तिधाम पर श्रंद्धाजलि दी तो फिर क्या कारन है की उक्त मार्ग आज तक अपनी दुर्दशा पर खून के आंसू पी रहा है और दागियों को भी खून के आँशु पिने पर न चाहते हुए भी नपा की निष्क्रियता के चलते पिने पर मजबूर किया जा रहा है। क्या नपा और जनप्रतिनिधियों का मात्र एक ही उदेस्स्य रह गया है की सत्ता की चासनी चूसते रहे ? अग्रवाल ने कहा की एक और पुरे भारत में स्वछता का ढिंढोरा पीटा जा रहा है साथ ही दूसरी और नपा द्वारा करोड़ो रुपयों के विकास के दावे किये जा रहे है और नपा की निष्क्रियता के चलते मात्र 400 मीटर का सीमेंट कंक्रीट रोड नहीं बन पा रहा है और फिर भी पेपरों में करोड़ो रूपये का विकास का दावा नपा अध्यक्ष्य द्वारा किया जा रहा है जो बड़ी विचित्र और शर्मनाक बात है। अग्रवाल ने कहा की जब जिला स्तर पर मुक्तिधाम की यह हालत है तो अंदाजा लगा सकते है की गाँवो के मुक्तिधामों की भाजपा के शासन में क्या हालात होंगी। अगर समय रहते नपा ने मुक्तिधाम का सड़क निर्माण नहीं किया तो आम आदमी पार्टी द्वारा अग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी नपा प्रशासन की होंगी।

ये भी पढ़े – नीमच सी ए शाखा का हुआ भव्य उदघाटन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment