सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली कायाकल्प टीम का निरीक्षण डॉं: हिमांशु यजुर्वेदी एवं डॉं:ज्योति सांवले द्वारा किया गया

Shares

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली कायाकल्प टीम का निरीक्षण डॉं: हिमांशु यजुर्वेदी एवं डॉं:ज्योति सांवले द्वारा किया गया

सिंगोली:- सोमवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली कायाकल्प टीम का निरक्षण करने डाॅं: हिमांशु यजुर्वेदी एवं डाॅं: ज्योति सावले की टीम द्वारा किया गया उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली की व्यवस्था को काफी सराहा गया तथा जो भी कमियां थी उनको सुधारने के उचित निर्देश दिए गए।
उक्त निरीक्षण के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली के प्रभारी डॉ इतेश व्यास, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉं: सलोनी शर्मा व्यास, डॉं: राहुल सिंह, डॉं: अवंतिका पाराशर, डॉं: भुवनेश जोलिया , समस्त नर्सिंग स्टाफ , सफाई स्टाफ एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – सिंगोली तहसील ग्राम ग्कछाला गौशाला में भागवत कथा का आयोजन।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment