सिंगोली मंडल में महाजन संपर्क अभियान

Shares

सिंगोली मंडल में महाजन संपर्क अभियान

सिंगोली मंडल के ग्राम जlतला कदवासा सहाना तलाई आदि ग्राम पंचायत में महाजन संपर्क अभियान भारतीय जनता पार्टी का संपन्न हुआ इस अवसर पर नुक्कड़ सभा में अशोक विक्रम जी सोनी महामंत्री भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री सतीश जी व्यास मंडल प्रभारी पूर्व जिला महामंत्री वीरेंद्र जी पाटीदार ने महाजन संपर्क अभियान में संबोधित किया आवान किया की आने वाली 13 तारीख को कमल के सामने वाला बटन दबाकर सुधीर गुप्ता जी को विजय बनाकर नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करें और 2047 में इस राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने विकसित भारत का निर्माण करने के लिए हवन किया इस अवसर पर मंडल के महामंत्री पारस जी जैन पवन जी पालीवाल किसान किसान मोर्चा के शोभा लाल जी धाकड़ कौशल जी व्यास सुरेश गुर्जर ब्रह्मपुरी पंकज जी जैन शोभा लाल जी धाकड़ शंकर लाल जी धाकड़ भगवान लाल जी बलाई देवीलाल गुर्जर राजू भाई सरपंच आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा यह भी आह्वान किया कि कल भाजपा प्रत्याशी सुधीर जी गुप्ता का दौरा है सुधीर जी गुप्ता के जनसंपर्क अभियान को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर सफल बनाएं

ये भी पढ़े – नगर सरवानिया महाराज में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment