कृषी उपज मंडी में कन्हैयालाल राठौर हुए सेवानिवृत्त
जावद। नगर में घाणावार तेलीवाडा समाज एवं बाथरा परिवार के युवा दिलीपकुमार लाला राठौर के पुज्य पिताजी वरिष्ठ कन्हैयालाल राठौर कृषी उपज मंडी में सहायक ग्रेड 3 के पद पर इमानदारी से 36 वर्षों की गौरवमयी सेवा पूर्ण करके 31 दिसंबर 2024 मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए। नीमच रोड स्थित कृषी मंडी कार्यालय से ढोल- ढमाको की थाप पर विशाल जुलूस निकला। नीमच रोड, बस स्टैंड, शास्त्री चौक, श्री परकोटा हनुमान मंदिर, लक्ष्मीनाथ मार्ग, लक्ष्मीनाथ चौक, सराफा बाजार, धानमंडी, पुराना थाना मार्ग होते हुए जोगणिया माता चौराहा स्थित निज निवास श्रवणकुंज पहुंचे जगह-जगह आम नागरिकों द्वारा माला पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया गया। जोगणिया माता चौराहा पर रात्रिमें संगीतमय सुंदरकांड पाठ का परायण सम्पन्न हुआ। भजन गायको ने एक से बढकर एक मधुर, मधुर भजनो की शानदार प्रस्तुतियां से पांडाल भक्तिभाव से झूम उठा। बालाजी महाराज की महाआरती करके सभी को प्रसाद वितरित किया गया। पांडाल को विद्युत साज, सज्जा से सजाया गया। इस मौके पर योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायणसोमानी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, राहुल सिसोदिया राजेश राठौर, लाला राठौर, पत्रकार दिनेश जोशी, एवं प्रकाश सेन, पंकज एरन, जगदीश राठी, अंकुर बीकानेरिया, पंकज बीकानेरिया, राजेश चोपड़ा, राजेश राठौर, युवा नेता युवराज झरिया, सहित युवाजन, परिवारजन, महिला, पुरुष, भक्तजन मौजूद थे। आभार लाला राठौर ने माना।
ये भी पढ़े – मनसापूर्ण अखाडा में सुंदरकांड पाठ का हुआ परायण, हुई महाआरती