निर्दलीय उम्मीदवार जोकचंद बढ़ाई दोनों दलों की चिंता, देर रात तक उमड़ रहा जन सैलाब

Shares

निर्दलीय उम्मीदवार जोकचंद बढ़ाई दोनों दलों की चिंता, देर रात तक उमड़ रहा जन सैलाब, मल्हारगढ विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार श्यामलाल जोकचंद को जनसंपर्क में काफी ज़न समर्थन मिल रहा है, देर रात तक उनके साथ समर्थको व ग्रामीणों की संख्या कम नही हो रही है। रविवार को संजीत ब्लाक में ग्रामीणों ने उनका पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत किया । जोकचंद ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया वे एनडीपीएस एक्ट के तहत बंद निर्दोष लोगों को बाहर निकालने के लिए लड़ाई लड़ेंगे, डोडाचूरा पर 8/15 धारा को समाप्त करने के लिए जी जान लगा देंगे। जोकचंद को मिल रहे अपार जन समर्थन से दोनों राजनैतिक दलों की चिंता बढ़ गई है।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment