ग्राम मोड़ी में बहरूपियों ने दी दस्तक , बच्चों को किया मनमोहित

Shares

ग्राम मोड़ी में बहरूपियों ने दी दस्तक , बच्चों को किया मनमोहित

मोड़ी :- ग्राम मोड़ी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बढ़ती हुई ठंड में गुरुवार को सांय काल में बहरूपियों ने अपनी दस्तक दी । साथ ही मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान से आये बहरूपियों ने बताया कि बढ़ती हुई तेज ठंड में हमारा पालन पोषण करने एवं घर परिवार चलाने के लिये हम एक दूसरे गाव में जाकर तरह तरह की वेशभूषा पहन कर छोटे छोटे बच्चों को मनमोहित करते है ।जिसमे हम प्रातः काल और सांय काल को अलग अलग प्रकार की वेशभूषा पहन कर जैसे -भोलेनाथ, नारदमुनि , बालाजी महाराज ,भालू , शेर आदि प्रकार की वेशभूषा पहन कर ओर गाँव मे नगर भृमण कर जयकारे लगाते हुये बच्चों को मनमोहित करते ।जिसके साथ ही हमने गुरुवार सायं काल को यमदूत भगवान की वेशभूषा पहन कर साथ ही ग्राम मोड़ी के मुख्य मार्ग जैसे -मिडिल स्कूल के समीप अपने निवास से प्रारंभ कर , बस स्टैंड ,जैन मन्दिर, राठौर मोहल्ला ,भेसासरी माता मंदिर एवं ,राजपुत मोहल्ले से होकर जयकारे लगाते हुये एवं बच्चों को मन मोहित करते हुये कॉफी संख्या में उपस्थित बच्चों के साथ पुनः मिडिल स्कूल के पास अपने निवास पर पहुँचे । जहां प्रथम दिन ही बच्चों में कॉफी खुशी और उत्साह देखने को मिला।

अंकित जैन मोड़ी

ये भी पढ़े – बाल स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment