राष्ट्रीय बाल गौपाल स्वयं सेवकों का केसरिया हिंदू वाहिनी ने किया पुष्प वर्षा कर स्वागत !

Shares

राष्ट्रीय बाल गौपाल स्वयं सेवकों का केसरिया हिंदू वाहिनी ने किया पुष्प वर्षा कर स्वागत !

नीमच – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा नगर में बाल गोपाल पथ संचलन में नन्हे स्वयं सेवको के कदम ताल से शहर के प्रमुख मार्गों से निकले पथ संचलन का नया बाजार भौजू चौराहे पर केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर जायसवार के नेतृत्व में नन्हे स्वयं सेवको पर पुष्प वर्षा कर जय श्री राम के जयघोष के साथ नन्हे स्वयं सेवको का किया भव्य स्वागत !

इस अवसर केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर जायसवार, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, जिला अध्यक्ष मोहन यादव, गोरक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विशाल घेंघट, राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले,नगर सचिव जयराम दसानी, पार्षद दुर्गा शंकर दंशाणा, समाज सेवी करण नकवाल,हंसराज बोरीवाल, पंकज बदलानी आदि उपस्थित रहे !

ये भी पढ़े – ग्राम मोड़ी में बहरूपियों ने दी दस्तक , बच्चों को किया मनमोहित

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment