नीमच में डायल-100 सेवा की मानवीय पहल

Shares

नीमच में डायल-100 सेवा की मानवीय पहल

घर का रास्ता भटकी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला रात्रि 10 बजे झांझरवाड़ा गाँव मिली

डायल-100 जवानों ने सुरक्षित उनके घर छोड़ा

जिला नीमच के थाना बघाना क्षेत्र के झांझरवाड़ा गाँव के पास एक बुजुर्ग महिला मिली है, जो अपने घर का रास्ता भटक गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 27-08-2024 को रात्रि 10 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बघाना थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक आजात शत्रु, महिला आरक्षक शिवांगी गौड़ पायलेट लखन सिंह ने मौके पर पहुँचकर 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को संरक्षण में लिया । डायल-112/100 स्टाफ ने बुजुर्ग महिला से जानकारी लेने पर वह सही जानकारी नहीं बता पा रही थी । डायल-112/100 जवानों द्वारा आसपास क्षेत्र में लोगों से बुजुर्ग महिला के बारे में जानकारी लेने पर ग्वालदेविया गाँव के होने की जानकारी मिली। डायल-112/100 जवान बुजुर्ग महिला को एफ आर व्ही वाहन से साथ लेकर ग्वालदेविया गाँव पहुँचे जहाँ बुजुर्ग महिला के परिजन मिले। पहचान व सत्यापन उपरांत बुजुर्ग महिला कमला बाई गुर्जर को उनके परिजन के सुपुर्द किया गया। देर रात सहायता के लिए बुजुर्ग महिला के परिजन द्वारा डायल-112/100 सेवा की प्रशंसा एवं पुलिस स्टाफ का धन्यवाद किया गया।

ये भी पढ़े – धूमधाम से मना अपने आराध्य भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment