धूमधाम से मना अपने आराध्य भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

Shares

धूमधाम से मना अपने आराध्य भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

मनासा । पूरे देश मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को मना लेकिन मंदिरों की नगरी के नाम से ख्याति प्राप्त नगर मनासा में जन्माष्टमी का पर्व 27 अगस्त मंगलवार को मनाया गया।
नगर मे सभी मंदिर नगर नायक बद्रीनारायण के निर्णय के अनुसार चलते है और वहाँ से निर्णय हुआ कि जन्माष्टमी 27 को मनेगी तो नगर के मंदिरों में सुबह से ही उत्साह का माहौल देखने को मिला भगवान की प्रतिमाओ का विशेष अभिषेक पूजन हुआ के बाद आर्कषक वस्त्रों से सजाया गया ।
सायं मंदिरों को आकर्षक विधुत सज सज्जा से सजाया गया व मधुर बजते भजनों पर लोग थिरक रहे तो वही रात्रि में 12 बजते ही नगर मे मंदिरों से धंटे घड़ियालों की आवाज के साथ आरती सुनाई देने लगी उसके बाद भगवान को पंजेरी का भोग लगाया गया उसके बाद प्रसादी का वितरण भक्तों में किया गया इस दौरान मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई जो रात्रि 1 बजे तक चलती रही ।
आकर्षक के केंद्र रहे सोमनाथ महादेव व नरसिंह मंदिर जो श्रीनाथ जी के स्वरूप में रंगे हुये थे तो वही केलाश मंदिर पर भी महादेव श्रीकृष्ण के रंग में रंगे नजर आये।
नन्हे नन्हे बालक बालिकायें भी श्रीकृष्ण का रूप धर कर मनमोहक लग रहे थे श्रीकृष्ण मंदिर घणावार राठौर समाज मंदिर पर नन्हे कन्हैया के साथ गोपाल ने केक काटकर श्रीकृष्ण का जन्मदिवस मनाया ।
बुधवार सुबह से ही मंदिरों पर पंजेरी प्रसाद को लेने के लिये भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी।

ये भी पढ़े – रामपुरा रामपुरा की बेटी ने जीता कोटा में लहरिया किताब किया रामपुरा नगर का नाम रोशन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment