प्रतापगढ़ मतदान दलों के कार्मिकों का प्रथम रैंडमाइज़ेशन संपन्न
प्रतापगढ़,एक मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार मतदान दलों के कार्मिकों का प्रथम रैंडमाइज़ेशन शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारीयों की उपस्थिति मे जिला कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ जिसमे लगभग तीन हज़ार कार्मिकों का मतदान दल के गठन के लिए चयन हुआ जिसके अंतर्गत 713 पीआरओ 713 पीओ प्रथम 713 पीओ द्वितीय 713 पीओ तृतीय का प्रथम रैंडमाइज़ेशन किया गया इसके साथ ही दोनों विधानसभा क्षेत्रों प्रतापगढ़ और धरियावद में प्रत्येक में आठ वूमेन मैनेज्ड बूथ एक दिव्यांग मैनेज्ड बूथ के लिए भी कार्मिकों का चयन किया गया उल्लेखनीय है कि इन मतदान दलों का 10-11 मार्च और 14-15 मार्च को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय लुहारिया रोड पुलिस लाइन के पास प्रशिक्षण प्रस्तावित है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – अरनोद संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की 647 वी जन्म जयंती