फतेहगढ़ पंचायत समय पर नही खोलना ओर मोके पर कोई मौजूद नही मनरेगा मस्टरोल जारी नही होने पर फतेहगढ़ पंचायत पर किया हंगामा सचिव ने पहुंचकर की समझाइस अरनोद पंचायत समिती के फतेहगढ़ पंचायत में आज मनरेगा में चल रहे कामों के लिए मस्टरोल जारी नही
होने से फतेह गढ़ पंचायत के गेट पर ही हंगामा कर दिया जानकारी के अनुसार आज पंचायत में मनेरगा में
मस्टरोल के लिए कुछ ग्रामीण पंचायत पर पहुंचे जहा पर ताले लगे हुए थे जिससे ग्रामीणों ने नाराजगी
जाहिर करते हुए हंगाम खड़ा कर दिया।लगभग पंचायत में कार्यरत महिला एलडीसी 11 बजे के
आसपास फतेहगढ़ पंचायत मुख्यालय पहुंची लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने यहां कार्यरत महिला
एलडीसी व पंचायत गार्ड को ताला नही खोलने दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 11 बजे तक ग्राम पंचायत
पर ताले नही खुलते है इधर ग्राम पंचायत सचिव मौके पर पहुंचकर समझाईस की जिस पर मामला शांत
हुवा।सचिव ने बताया की मेरे पास दो पंचायत का चार्ज हे इसलिए में यहा देरी से पहुंचा और मनेरगा में मस्टरोल
के लिए साइड में नेट की समस्या से देरी हो गई आजकल में समस्या हल हो जाएगी,
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े –स्काउड गाइड समर कैंप का समापन