गोमाबाई नेत्रालय में नेत्र पीड़ित युवक का कामयाब उपचार
क्षतिग्रस्त आँख में प्रोस्थेटिक आई प्रत्यारोपित कर हीन भावना से निजात दिलाई
नीमच । प्रदेश के अग्रणी नेत्र चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय के प्रोस्थेटिक विशेषज्ञ चिकित्सक ने शिवपुरी जिले के बदरवास निवासी 23 वर्षीय बंटी कुशवाह की बचपन में लगी चोंट से क्षतिग्रस्त एक आँख में आर्टिफिशियल प्रोस्थेटिक आई ( नकली आँख ) प्रत्यारोपित कर रोगी को असहजता एवं हीनभावना से निजात दिलाई हैं ।
— नेत्रालय प्रबन्धन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार , तेइस वर्षीय युवक बंटी पिता अशोक कुशवाह को सात वर्ष की उम्र में असावधानी के कारण लकड़ी से एक आँख में घातक चोंट लगने से आँख पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी । इस वजह से बंटी ने एक आँख की दृष्टि तो खोई ही थी लेकिन इस स्थिति को लेकर वह बहुत असहजता एवं हीनभावना भी महसूस करते थे ।
सालों से मानसिक तौर पर पीड़ा झेलने वाले युवक का अनेक नेत्र चिकित्सालयों में परीक्षण किया गया लेकिन संतोषजनक निदान नहीं हो पाया । हर जगह उनको क्षतिग्रस्त आंख निकालने की ही सलाह मिली जिसके लिए वह मानसिक रूप से तैयार नहीं था । विगत दिनों सोशल मीडिया पर गोमाबाई नेत्रालय नीमच के बारे में जानकारी मिलने पर उनके परिजन पिछले दिनों नेत्रालय लेकर आये थे ।
नेत्रालय से सम्बद्ध प्रोस्थेटिक विशेषज्ञ चिकित्सक ने उनके नेत्र का सूक्ष्म परीक्षण कर प्रोस्थेटिक आई प्रत्यारोपित करने का सुझाव दिया । परिवार और रोगी की सहमति के बाद संस्थान में क्षतिग्रस्त आँख को निकाले बगैर प्रोस्थेटिक आई प्रत्यारोपित की गई हैं ।
— यह प्रत्यारोपित आँख बिल्कुल प्राकृतिक आँख की तरह ही दिखती एवं मूवमेंट करती हैं । सालों से असहजता और हीनभावना की पीड़ा झेल रहे बंटी अब पूरी तरह सहज हैं और मानसिक तकलीफ से मुक्ति पाकर उन्होने प्रसन्नता व्यक्त की है । उसका कहना है कि नेत्रालय में उपचार और रोगी की देखभाल के बहुत अच्छे प्रबन्ध है और उच्च स्तरीय सेवाओं के लिहाज से उपचार भी बहुत किफायती है । उन्होंने नेत्रालय प्रबन्ध के प्रति आभार जताया है ।
— लगभग दो वर्ष पूर्व गोमाबाईं नेत्रालय में प्रारम्भ की गई प्रोस्थेटिक आई शाखा में करीब 125 रोगियों को प्रोस्थेटिक आई प्रत्यारोपित कर सम्बद्ध रोगियों को हीनभावना से निजात दिलाने में सफलता हांसिल की है। यहां ऑपरेशन करवा कर लौटने वाले सभी रोगियों ने भी गोमाबाईं नेत्रालय प्रबन्धन को सराहा है।
ये भी पढ़े – जिला पुलिस नीमच द्वारा गोवंश तस्करी परिवहन पर अंकुश को लेकर की गई प्रभावी कार्यवाही