जिला पुलिस नीमच द्वारा गोवंश तस्करी परिवहन पर अंकुश को लेकर की गई प्रभावी कार्यवाही
03 अपराध पंजीबध्द होकर कुल 08 आरोपी गिरफ्तार ।
पंजीबध्द प्रकरणों में जप्त शुदा कुल 04 वाहनों पर की गई राजसात की कार्यवाही ।
मध्यप्रदेश में गोवंश तस्करी को लेकर प्रदेश के मुखिया माननीय श्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के द्वारा प्रभावी कार्यवाही के आदेश जारी होने के बाद पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद सुश्री वैशाली सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्री विमलेश उईके एवं जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को गोवंश तस्करी / परिवहन की रोकथाम को लेकर गोवंश तस्करों के विरूध्द तथा तस्करी में जप्त शुदा वाहनों पर राजसात की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी नीमचसिटी थाना प्रभारी जावद, चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज,थाना प्रभारी जीरन थाना प्रभारी बघाना तथा थाना प्रभारी रतनगढ द्वारा निम्नानुसार प्रभावी कार्यवाही की गई :-
ये भी पढ़े – चंद्रशेखर जायसवार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दुर्गा शंकर दंशाना प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त।