प्रतापगढ़ जिले मे दिन पे दिन बड़ रही घटनाए बदमाश दे रहे अंजाम इन पर नही लगाम

Shares

प्रतापगढ़ जिले मे दिन पे दिन बड़ रही घटनाए बदमाश दे रहे अंजाम इन पर नही लगाम

प्रतापगढ़ के अशोक नगर मे भारत आदिवासी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और उनके साथियों पर आधा दर्जन बाइको पर सवार होकर आए बदमाशो ने हमला कर दिया व मारपीट के बाद उपाध्यक्ष धूलेश्वर मीणा का अपहरण कर हमलावर अपने साथ ले गए। यह बदमाश धूलेश्वर को सुहागपुरा थाने के सामने मारपीट कर छोड़ गए। सूचना पर उनके साथी सुहागपूरा पहुंचे और धुलेश्वर मीणा को प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उनका उपचार जारी है दरअसल धूलेश्वर मंगलवार रात को अपने साथियों के साथ बोलेरो में सवार होकर प्रतापगढ़ आ रहा था सौबनिया निवासी राजेश्वर निनामा ने बताया कि धूलेश्वर मीणा के साथ हम चार व्यक्ति बोलोरो गाड़ी से घरेलू काम के लिए प्रतापगढ़ आ रहे थे अशोकनगर के पहले करीब आधा दर्जन बाइक पर सवार होकर आए 14 से 15 अज्ञात व्यक्तियों ने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। लातो घुसो से मारपीट करने के बाद बाइक सवार व्यक्ति धूलेश्वर का अपहरण कर अपने साथ ले गए। धूलेश्वर को सुहागपुरा पुलिस थाने के सामने यह बदमाश मारपीट करने के बाद छोड़ गए धूलेश्वर ने अपने साथियों को मोबाइल से इस विषय में जानकारी दी तो सभी तुरंत सुहागपुरा पहुंचे। वहां पर धूलेश्वर की हालत काफी खराब थी, बेहोशी की हालत में उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया और उपचार के लिए भर्ती करवाया गया फिलहाल भारत आदिवासी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष धूलेश्वर की हालत नाजुक बनी हुई है मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई है।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ मिनिसचिवालय रोड़ पुराना आर्टिओ ऑफिस के सामने रास्ते को लेकर दी जाति धमकिया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment