स्काउड गाइड समर कैंप का समापन
जिला मुख्यालय के निकट थडा गांव ने स्तिथ नालंदा अकादमी में गर्मियों की छुट्टियों में स्काउड गाइड की तरफ से आयोजित समर कैम्प (अभिरुचि कैम्प) का आयोजन किया गया था जिसका समापन आज ceo मैडम की उपस्तिथि में प्रमाण पत्र देकर हुआ नालंदा एकेडमी के डायरेक्टर राकेश पाटीदार ने बताया की समर कैंप 38 दिन चला जिसमें 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया था समापन में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम व गतिविधियाँ करवायी गयी जिसमे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेंटिंग,ऐंकरिंग इंग्लिश स्पोकन योगा आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें स्काउट गाइड के ceo मेडम शामिल हुए ओर विद्यार्थियों को मोटिवेट किया तथा प्रमाण पत्र वितरित किए जिसमें विद्यार्थियों ने गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग किया ओर आनंद लिया।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – मारुति वेन चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार।