जिला पंचायत सीईओ श्री सोलंकी ने शहर के प्रबुद्धजनों के साथ ली बैठक
खण्डवा – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत शहर के प्रबुद्धजनों के साथ जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री सोलंकी द्वारा उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों को प्रशासन के साथ मिलकर आगामी मतदान दिवस 13 मई 2024 को शहर के सभी मतदाताओं के साथ शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए आव्हान किया गया। सभी को अवगत कराया कि वे 12 मई तक घर-घर जाकर मतदान करने हेतु मतदाताओं को प्रेरित करेगें एवं 13 मई को प्रत्येक मतदाता से मतदान अवश्य करायेंगे। साथ ही उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों एवं अधिकारी व कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।
ये भी पढ़े – कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर ली मतदान की जानकारी