जिला स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

Shares

जिला स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

प्रतापगढ़, जिला खेल अधिकारी डॉ. हिमांशु राजोरा ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, जिला प्रशासन एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र प्रतापगढ़ के तत्वाधान में जिला स्तरीय जनजाति 16 वर्षीय बालक/बालिका खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि डी एफ ओ हरिकिशन सारस्वत रहे जिनका स्वागत जिला खेल अधिकारी हिमांशु राजोरा ने माला पहनाकर एवं मृति चिन्ह भेंट करने के साथ किया। श्री सारस्वत ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों को ताउम्र प्रतिदिन एक घण्टा खेलने की आदत बनाने को कहा, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होने के साथ-साथ जीवन में अनुशासन भी बना रहेगा, साथ ही उन्होंने शारीरिक शिक्षकों से भी अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ीयों को तैयार करे जिससे देश को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मिल सके। पुरुस्कार वितरण में बालीबॉल में बालिका खेल अकादमी प्रतापगढ़ को प्रथम स्थान व राणा पूजा आवासीय प्रतापगढ़ को द्वितीय स्थान मिला। फुटबॉल में बालक आश्रम पीपलखूंट प्रथम स्थान पर व बावड़ी विद्यालय द्वितीय स्थान पर रहा। कब्बडी में आवासिय छात्रावास जाजली प्रथम रहा व खेल अकादमी बालक प्रतापगढ़ द्वितीय रहा। हॉकी में धरियावाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व बा.खेल अकादमी प्रतापगढ़ द्वितीय स्थान पर रहा। बास्केटबॉल में खेल अकादमी प्रतापगढ़ प्रथम व आवासीय विद्यालय द्वितीय रहा। खो-खो में भानपुरा खालसा छोटीसादड़ी प्रथम व पंचागुडा द्वितीय स्थान पर रहा। एथलेटिक्स 100 मीटर में छात्र पुष्कर मीणा व छात्रा रक्षा मीणा प्रथम, 200 मीटर में छात्र रुपलाल मीणा व छात्रा कृष्णा मीणा प्रथम, 400 मीटर में छात्र विजय मीणा व छात्रा संतरा मीणा प्रथम, 800 मीटर में छात्र में बादामी लाल व छात्रा उषा मीणा प्रथम, 1500 मीटर में छात्र दिलीप डोडियार व छात्रा वसुंधरा मीणा प्रथम स्थान पर रहे, गोला फेक में विकास मीणा व इतु मीणा प्रथम रहें।

कार्यक्रम के अन्त में जिला शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र मीणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजू खाँ पठान ने किया।

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ में जिला स्तरीय जनजाति खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment